सामग्री पर जाएँ

कृतक

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कृतक ^१ वि॰ [सं॰]

१. किया हुआ ।

२. अनित्य । नैसर्गिक का उलटा (न्याय) ।

३. कृत्रिम । फरजी । बनावटी ।

४. कल्पित । दिखावटी । उ॰— ये राज्य, प्रजा ,जन, साम्य तंत्र, शासन चालन के कृतक यान । —युगांत, पृ॰, ६०, ।

५. दत्तक । गोद लिया हुआ (को॰) । यौ॰— कृतकपुत्र = दत्तक पुत्र ।

कृतक ^२ संज्ञा पुं॰, एक प्रकार का नमक । विटूलवण [को॰] ।