कृत्रिम
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]कृत्रिम ^१ वि॰ [सं॰]
१. जो असली न हो । नकली । बनावटी । जाली ।
२. बारह प्रकार के पुत्रों में से एक । विशेष—पुत्रामिलाषी पुरुष यदि किसी माता—पिता—हीन बालक को धन संपत्ति का लोभ दिखाकर उससे अपना पुत्र बनना स्वीकार कराके उसे पुत्रवत् अपने संग रखे तो वह बालक उस पुरुष का कृत्तिम पुत्र कहलाएगा ।
कृत्रिम ^२ संज्ञा पुं॰
१. काच लवण । कचिया नीन ।
२. जवादि गंधद्रव्य ।
३. रसौत । रसांजन ।
कृत्रिम अरिप्रकृति संज्ञा पुं॰ [सं॰] वह राजा जो किसी दूसरे को विजेता के विरुद्ध भड़काता हो ।
कृत्रिम मित्र संज्ञा पुं॰ [सं॰] वह मित्र जिसके साय किसी उपकार आदि के कारण मित्रता स्थापित हो । शास्त्रों में ऐसा मित्रओर प्रकार के मित्रों से श्रष्ठ माना गया है ।
कृत्रिम मित्रप्रकृति संज्ञा पुं॰ [सं॰] वह राजा जो धन तथा जीवन के हेतु मित्र बन गया हो ।