सामग्री पर जाएँ

केव

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

केव संज्ञा पुं॰ [ देश॰] एक प्रकार का वृक्ष । विशेष — यह सिंध की पहाड़ियों में और पश्चिमी हिमालय में होता है । इसकी लकडी भूरे रंग की और भारी होती है तथा सजावट के सामान और खिलौने आदि बनाने के काम आती है । इसके फल खाए जाते हैं और बीजों से तेल निकलता है । इसके पौधे पर विलायती जैतून की कलम लग जाती है ।