केशव

विक्षनरी से
केशव

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

केशव ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. विष्णु का एक नाम

२. कृष्णचंद्र का एक नाम । राधारमण । गौपीनाथ

३. ब्रह्मा । परमेश्वर । विशेष— इस अर्थ का विवरण महाभारत में इस प्रकार वर्णित हैं— अंशवों ये प्रकाशंते मम केशसंझिताः । सर्वझाः केशवं तस्मात् प्राहुर्मा द्विजसत्तमाः । — महाभारत ।

४. विष्णु के चौबिस मूर्तिभेदों में से एक ।

५. पुंनाग वृक्ष ।

६. मार्गशीर्ष का महीना । अगहन (को॰) ।

७. हिंदी के एक कवि जिनकी लिखी रामचंद्रिका है ।

केशव ^२ वि॰ सुंदर बालोंवाला । प्रशस्त केशवाला [को॰] ।