कैफ

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कैफ संज्ञा पुं॰ [अ॰ कैफ] नशा । मद । उ॰— हरो हरो रंग दिखि कै भूलत है मन हैफ । नीम पतौवन में मिलै कहू भाँग को कैफ । —रसनिधि (शब्द॰) ।

२. बुलबुल को खिलाने का वह चारा जिसमें भाँग या और कोई मादक द्रव्य मिला रहता है और जो उसे लड़ाने के पहले दिया जाता है ।