सामग्री पर जाएँ

कैसा

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कैसा ^१ वि॰ [सं॰ कीदृश, प्रा॰, केरस] [स्त्री॰ कैसी] [क्रि॰ वि॰ कैसे]

१. किस प्रकार का । किस ढंग का । जैसे,—यह कैसा आदमी है । ?

२. (निषेधार्थक प्रश्न के रूप में) किस प्रकार का? किसी प्रकार का नहीँ । जैसी,—जब हम उस मकान में रहते नहीं तब किराय़ा कैसा । ?

कैसा ^२ क्रि॰ वि॰ [हि॰ का +सा] के समान । कासा । की तरह का ।