सामग्री पर जाएँ

कोंकणी

विक्षनरी से

नामवाचक संज्ञा

  1. भारत के कोंकण तट के देशज लोगों की भाषा।
  2. एक हिन्द-आर्य भाषा जो भारत के कोंकण क्षेत्र में बोली जाती है।

यह भी देखें

विकिपीडिया
कोंकणी को विकिपीडिया,
एक मुक्त ज्ञानकोश में देखें।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

कोंकणी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ कोङ्क] परशुराम की माता रेणुका । इन्हे कोंकणावती भी कहतें हैं । यौ॰—कोंकणासुत = परशुराम ।

कोंकणी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ कोङ्कणी] कोंकण देश की भाषा जो भाषाओं के मेल से बनी है ।