कोंकणी
दिखावट
नामवाचक संज्ञा
यह भी देखें
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
कोंकणी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ कोङ्क] परशुराम की माता रेणुका । इन्हे कोंकणावती भी कहतें हैं । यौ॰—कोंकणासुत = परशुराम ।
कोंकणी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ कोङ्कणी] कोंकण देश की भाषा जो भाषाओं के मेल से बनी है ।