सामग्री पर जाएँ

कोकेन

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कोकेन संज्ञा स्त्री॰ [अ॰] कोका नामक वृक्ष की पत्तियों से तैयार की हुई एक प्रकार की औषध, जो गंधहीन और सफेद रग की होती है । विशेष— यह दवा की भाँति, मरहमों में मिलाने और आँख आदि कोमल अंगों पर अस्त्रचिकित्सा करने से पहले उन स्थानों की सुन्न करने के काम में आती है । कुछ दिनों पूर्व भारत में इसका प्रयोग मादक द्रव्यों की भाँति होने लगा था और लोग इसे पान के साथ खाते थे, पर अब इसका प्रयोग केवल डाक्टर ही कर सकते हैं । कानून द्बारा साधारण लोगों में इसकी बिक्रि बंद है । यौ॰— कौकेनची= मादक द्रव्य की भाँति कोकेन का उपयोग करनेवाला । कोकेन का नशा खानेवाला ।