सामग्री पर जाएँ

कोची

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कोची संज्ञा पुं॰ [देश॰] बबूल की तरह का एक जंगली पेड़ । बनरीठा । सीकाकाई । विशेष— यह पूरब और दक्षिण भारत के जंगलों में अधिकता से होता हैं । इसकी छाल और पत्तियाँ प्राय:औषध के काम में आती हैं । इसकी सूखी फलियों को लोग आँवले या इमली की भाँति रगड़ कर उससे सिर के बाल धोते हैं ।