सामग्री पर जाएँ

कोतवाल

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कोतवाल संज्ञा पुं॰ [सं॰ कोटपाल, प्रा॰ कोटवाल ]

१. पुलिस का एक प्रधान कर्मच्री जो किसी जिले के प्रधान नगर में रहता है और जिसके अधीन कई थाने और थानेदार होते हैं । इसपर नगर की शांतिरक्षा का भार रहता है । डिप्टी सुपरिटेंडेंट पुलिस ।

२. बह कार्यकर्ता जिसका काम पंडितों की सभा या पंचायतवाली विरादरी अथवा साधुओं के अखाडे़ की बैठक, भोज आदि का निमंत्रण दैना और उनका ऊपरी प्रबंध करना हो ।