सामग्री पर जाएँ

कोरना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कोरना ^१ क्रि॰ स॰ [हिं॰] दे॰ 'कोड़ना' ।

कोरना ^२ क्रि॰ स॰ [हिं॰ कोर+ ना (प्रत्य॰)]

१. लकड़ी आदि में कोर निकालना ।

२. छील छालकर ठीक करना । दुरुस्त करना । उ॰—बनाबासी पुर लोंग महामुनि किए हैं काठ से कोंरि ।—तुलसी (शब्द॰) ।

३. किनारा बनाना । छाँटना ।

३. खरोंचना । खोंदकर गड्ढ़ा बनाना । उ॰—ओझरी की झोंरी काँधे आंतनि की सेल्ही बाँधे, मुँड़ के कमंडलु, खपर किये कोरिकै ।—तुलसी ग्रं॰, पृ॰ १९५ ।