सामग्री पर जाएँ

कोलाक्षर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कोलाक्षर संज्ञा पुं॰ [सं॰ काल + अक्षर] एक प्रकार की बहुत प्राचीन लिपि जिसके अक्षर कील के आकार के होते थे । इस लिपि के ईसा से कई सौ वर्ष पूर्व के कोई लेख बर्बर देश में पाए गए है । उ॰— ये लेख मिट्टी की पट्टि काओं पर कीलाक्षरों में लिखे गए हैं ।— भोज॰ भा॰ सा॰, पृ॰ १५ ।