कौथ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ कौन + तिथि] १. कौन सी तिथि । कौन तारीख । जैसे— आज कौथ है ? २. कौन संबंध । कौन वास्ता । उ॰— राम नाम को छोडि के राखै करवा चौथ । सो तो होयगी सुकरो, तिन्हें राम सों कौथ ? — कबीर ( शब्द॰) ।