कौपीन

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कौपीन संज्ञा पुं॰ [सं॰ ]

१. ब्रह्मचारियों और संन्यासियों आदि की लँगोटी । चीर । कफनी । काछा ।

२. शरीर के वे भाग जो कौपीन से ढाँके जायँ — गुदा और लिंग ।

३. पाप । गुनाह ।

४. अनुचित कार्य ।