कौलिक

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कौलिक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. जुलाहा ।

२. पाखंडी या ढोंगी आदमी ।

३. कौल संप्रदाय में दीक्षित व्यक्ति । वाममार्गी । शक्ति का उपासक । उ॰—तू है बकरा मैं हूँ कौलिक ।—कुकुर ॰, पृ॰ ५ ।

कौलिक ^२ वि॰ कुल से संबंधित । परंपरा से चला आता हुआ ।