कौशल्या संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] १. कोशल के राजा दशरथ की प्रधान स्त्री और रामचंद्र की माता । २. पुरुराज की स्त्री और जनमेजय की माता । ३. सत्यवाल की स्त्री । ४. धृतराष्ट्र की माता । ५. पंचमुखी आरती । पांच बत्ती की आरती ।