सामग्री पर जाएँ

कौशल्या

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कौशल्या संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. कोशल के राजा दशरथ की प्रधान स्त्री और रामचंद्र की माता ।

२. पुरुराज की स्त्री और जनमेजय की माता ।

३. सत्यवाल की स्त्री ।

४. धृतराष्ट्र की माता ।

५. पंचमुखी आरती । पांच बत्ती की आरती ।