सामग्री पर जाएँ

क्रंदन

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

क्रंदन संज्ञा पुं॰ [सं॰ क्रन्दन]

१. रोना । विलाप ।

२. युद्ध के समय बीरों का आह्वान ।

३. गर्जन ।उ॰—प्यारी अंक दूरी रही ऐसैं, जैसे केहरि क्रंदन सुनी मृगछौनी ।—नंद॰, ग्रं॰, पृ॰ ३७३ ।

४. माजीर । विडाल ।