सामग्री पर जाएँ

क्रतु

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

क्रतु संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. निश्चय । संकल्प ।

२. इच्छा । अभिलाषा ।

३. विवेक । प्रज्ञा ।

४. इंद्रिय ।

५. जीव ।

६. विष्णु ।

७. यज्ञ विशेषत: अश्वमेध । यौ॰—क्रतुपति = विष्णु । क्रतुपशु = घोडा । क्रतुफन = यज्ञ का फल, स्वर्ग आदि ।

८. आषाढ (प्राय: यज्ञ इसी महिने होते हैं) ।

९. ब्रम्हा के एक मानस पुत्र । विशेष—ये सप्त ऋषियों में से एक है । इनकी उत्पत्ति ब्रम्हा के हाथ से हुई थी । इनका विवाह कर्दम प्रजापति की कन्या क्रिया के साथ हुआ था, जिसके गर्भ से साठ हजार बालखिल्प ऋषि उत्पन्न हुए थे ।

१०. विश्वदेवा में से एक ।

११. कृष्ण के एक पुत्र का नाम ।

१२. प्लक्षद्वीप की एक नदी का नाम ।