सामग्री पर जाएँ

क्रोड

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

क्रोड ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. आलिंगन में दोनों बाँहों के बीच का भाग । भुजांतर । वक्ष:स्थल ।

२. गोद । अँकवार । कोला ।

३. सुअर ।

४. शनिग्रह ।

५. वाराहीकंद ।

६. किसी वस्तु का मध्य भाग (को॰) ।

७. कोटर । वृक्ष का खोड़र [को॰] ।

क्रोड ^१पु † वि॰ [सं॰ कोटि, हिं॰ करोड़] करोड़ । उ॰—तेंतीस क्रो़ड़ देवता इठ्ठयासी हजार रिषी ।—रघु॰, रु॰, पृ॰ २४२ ।