सामग्री पर जाएँ

क्रोधन

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

क्रोधन ^१ वि॰ [सं॰] क्रोधी । गुस्सैल । कोप करनेवाला ।

क्रोधन ^२ संज्ञा पुं॰

१. कोप करना । गुस्साना ।

२. कौशिक के एक पुत्र का नाम जो गर्ग मुनि के शिष्य थे ।

३. अयुत के पुत्र और देवातिथि के पिता का नाम ।

४. क्रोध नामक संवस्तर ।