क्लिप

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

क्लिप संज्ञा स्त्री॰ [अं॰] वह कमानी जो चिट्ठियों, कागजों आदि को एकत्र करके उनमें इसलिये लगा दी जाती है कि जिसमें वे इधर उधर न हो जायँ । यह सादी, पंजे के आकार की तथा और कई तरह की होती है । पंजा । चुटकी ।