क्षण
दिखावट
अर्थ
यह किसी समय के बारे में बताता है।
उदाहरण
- आपके पास केवल कुछ ही क्षण रह गए हैं।
- एक एक क्षण बहुत कीमती होता है।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
क्षण संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ क्षणिक]
१. काला या समय का एक बहुत छोटा भाग । विशेष—क्षण की मात्रा के विषय में बहुत मतभेद है । महा— भाष्यकार पतंजलि के मत से काल का वह छोटा भाग जिसके टुकडे़ या विभाग न ही सकें क्षण है । उसके मतानुसार क्षण का काल के साथ वही संबंध है, जो परमाणु का द्रव्य के साथ है, किसी के मत से पल या निमिष का चतुर्थाश, और किसी के मत से दो दंड या मुहूर्त एक क्षण के बराबर है । अमर के अनुसार तीस कला या मुहूर्त के बारहवें भाग का एक क्षण होता है । पर न्याय के मत से महाकाल नित्य द्रव्य है और उसके भाग या अंश नहीं है सकते, इसलिए क्षण कोई अलग पदार्थ नहीं । यौ॰—क्षणमात्र = थोड़ी देर ।
२. काफ ।
३. अवसर । मौका ।
४. समय । वक्त ।
५. उत्सव । हर्ष । आनंद ।