सामग्री पर जाएँ

क्षत्ता

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

क्षत्ता संज्ञा पुं॰ [सं॰ क्षतृ]

१. द्वारपाल । दरवान ।

२. मछली ।

३. नियोग करनेवाला पुरुष ।

४. दासीपुत्र ।

५. वह वर्णसंकर जिसकी उत्पत्ति क्षत्रिय माता और शूद्र पिता से हो ।

६. ब्रह्मा (को॰) ।

७. कोचवान । सारथी (को॰) ।

८. रथ द्वारा युद्ध करनेवाला । रथी (को॰) ।

९. कोशाध्यक्ष (को॰) ।

१०. क्षत करनेवाला । काटने या घाव करनेवाला (को॰) ।