सामग्री पर जाएँ

क्षुत्

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

क्षुत् संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. छींक ।

२. भूख । क्षुधा । यौ॰—क्षुत्क्षाम = भूख से कृश । क्षुप्तिपासा = भूख प्यास । उ॰— भाव मन की वेगयुक्त अवस्था विशेष है, वह क्षुत्पिपासा, काम वेग आदि शरीर वेगों से भिन्न है ।—रस॰, पृ॰ १६४ ।