क्षेत्री

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

क्षेत्री संज्ञा पुं॰ [सं॰ क्षेत्रिन्]

१. खेत का मालिक ।

२. नियुक्ता स्त्री का विवाहित पति । नाममात्र का पति । उ॰—जब इस गर्भवती के लेने से मुझे क्षेत्री कहलाने का डर है तो क्योंकर इसे स्वीकार कर सकता हूँ ।—शकुंतला, पृ॰ ९२ ।

३. स्वामी ।

४. आत्मा (को॰) ।

५. परमात्मा (को॰) ।

६. असाध्य वा कठिन रोग (को॰) ।