सामग्री पर जाएँ

क्षेमेन्द्र

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

क्षेमेंद्र संज्ञा पुं॰ [सं॰ क्षेमेन्द्र] काश्मीर का एक प्रसिद्ध संस्कृत कवि, ग्रंथकार और इतिहासकार । यह हिंदू होने पर भी बौद्ध धर्म पर बहुत अनुराग रखता था । इसने कई शैव, वैष्णाव और बौद्ध ग्रंथों की समालोचना की थी । इसका पुरा नाम क्षेमेंद्र व्यास दास था । विशेष—भिन्न भिन्न समयों और स्थानों में क्षेमेंद्र नाम के और भी कई कवि तथा ग्रंथकार हो गए हैं ।