क्षौम

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

क्षौम संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. अलसी या सन आदि के रेशों से बुना हुआ कपड़ा । उ॰—क्षौम के छत में लटकते गुच्छ हैं, सामने जिनके चमर भी तुच्छ हैं ।—साकेत, पृ॰ १९ ।

२. वस्त्र । कपड़ा ।

३. घर या अटारी के ऊपर का कमरा ।

४. रेशमी या ऊनी वस्त्र (को॰) ।

५. अलसी (को॰) ।