खंडना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

खंडना पु क्रि॰ स॰ [सं॰ खण्डन]

१. खंडन करना । तोड़ना । टुकड़े टुकड़े करना । उ॰—कोदंड खंड़ेउ राम तुलसी जयति वचन उचारहीं ।—मानस, १ ।२६१ ।

२. निराकरण करना । किसी बात को अयुक्त ठहराना ।

३. उल्लंघन करना । न मानना । उ॰—पिता बचन खंडै सों पापी, सोइ प्रह्लादहिं कीन्हौ ।—सूर॰, १ ।१०४ ।