सामग्री पर जाएँ

खंडी

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

खंडी ^१ वि॰ [सं॰ खण्डिन्]

१. विभक्त ।

२. टुकड़े या हिस्सेवाला ।

खंडी ^२ संज्ञा पुं॰ दाल की एक किस्म । वलमुदग [को॰] ।

खंडी ^४ † संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ खण्डिका] एक तौल या माप जो २० मन की होती है । उ॰—मनाँ सुँ था रूपा खंडियाँ सूँ सोना ।