खउ संज्ञा पुं॰ [देश॰] बरमा, स्याम और मनीपुर के जगलों में होने वाला एक बड़ा पेड़, जिसकी लकड़ी बहुत अच्छी होती है । विशेष—इस पेड़ का रस बनी बनाई वारनिश का काम देता है । जुलाई से अक्टुबर तक इसके पेड़ों से जो रस निकाला जाता है, वह उत्तम समझा जाता है ।