खक्खा
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]खक्खा ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰ कहकहा] जोर की हँसी । अट्टहास । कहकहा । उ॰—पाइ कै खबर खुबी खुशी मानि खक्खा मारि, खलक के खाली करबे कों खैर भरै सों ।—रघुराज (शब्द॰) ।
खक्खा ^२ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ खत्री का, ख, या 'खक्खर']
१. पंजाबी सिपाही । विशेष—पंजाब के खत्री प्रायः अपने आप के 'रक्खा' कहा करते है; इसी से यह शब्द अनेक अर्थों में व्यवहृत होने लगा ।
२. अनुभवी पुरुष । तजुर्वेदार आदमी ।
३. बड़ा और उँचा हाथी ।