सामग्री पर जाएँ

खगना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

खगना क्रि॰ स॰ [हिं॰ खाँग = काँटा]

१. गड़ना । पैठना । चुभना । धँसना । उ॰—कह ठाकुर नेह के नेजन कौ उर में अनी आदि खगी सो खागी ।—ठाकुर (शब्द॰) ।

२. चित्त में बैठना । मन में धँसना । असर करना । उ॰—जाहीं सों लागत नैन ताही के खगत बैन नख शिख लौं सब गात ग्रसति ।—सूर (शब्द॰) ।

३. लग जाना । लिप्त होना । अनुरक्त होना । उ॰—प्रफुलित बदन सरोज सुँदरी अतिरस नैन रँगे । पुहुकर पुंडरीक पूरन मनो खंजन केलि खगे ।—सूर (शब्द॰) ।

४. चिह्नित हो जाना । छप जाना । उपट आना । उभर आना । उ॰—यह सुनि धावत धरनि चर की प्रतिमा खगी पंथ में पाई ।—सूर (शब्द॰) ।

५. अटक रहना । अचल होकर रह जाना । अड़जाना । उ॰—करि कै महा घमसान । खागि रहे खेत पठान ।—सूदन (शब्द॰) ।