सामग्री पर जाएँ

खटभेमल

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

खटभेमल संज्ञा पुं॰ [देश॰] एक प्रकार का छोटा पेड़ । विशेष—यह हिमालय की तराई, आसाम, बंगाल और दक्षिण भारत में होता है । इसकी पत्तियाँ बहुत छोटी छोटी होती हैं और चारे के काम में आति हैं । जेठ से कुआर तक इसमें एक प्रकार के पिले छोटे फूल और तदुपरांत मटर के समान छोटे फल लगते हैं, जो पकने पर काले हो जाते हैं ।