सामग्री पर जाएँ

खटाई

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

खटाई संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ खट्टा]

१. खट्टापन । अम्लता । तुरशी ।

२. वह वस्तु जिसका स्वाद खट्ठा हो । जैसे, आम, इमली आदि । मुहा॰—खटाई देना या खटाई में देना = गहने आदि को साफ करने के लिये खटाई में रखना । खटाई में डालना = बहुत दिनों तक व्यर्थ किसी चीज या काम को लेकर लटकाए रखना । झमेले में डालना । दुविधा में डालना । कुछ निर्णय न करना । खटाई में पड़ना = दुबिधा में पड़ना । अनिशिचत दशा में होना । विशेष—सोनारों को जब चीज बनाने को दी जाती है, तब तकाजा करने पर वे कभी कभी कह देते हैं कि वह अभी खटाई में पड़ी है ।