खट्वा

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

खट्वा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. खटिया । चारपाई । सुश्रुत के अनुसार फोड़ा आदि बाँधने की १४ प्रकार की पट्टियों में से एक, जिसका व्यवहार माथे या गले आदि को बाँधाने के लिये किया जाता है ।

३. दोला । झूला (को॰) ।