खट्वांग

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

खट्वांग संज्ञा पुं॰ [सं॰ खट्वाङ्ग]

१. एक सुर्यवंशीय पौराणिक राजा का नाम, जिसका वर्णन भागवत में आया है ।

२. चारपाई का पाया या पाटी ।

३. शिव के एक अस्त्र का नाम । यौ॰—खट्वांगधर । खट्वांगभृत = दे॰ 'खट्वांगी' ।

४. एक प्रकार का पात्र जिसमें प्रायश्चित्त करते समय भिक्षा माँगी जाती है ।

५. तंत्र के अनुसार एक प्रकार की मुद्रा जिससे देवता बहुत प्रसन्न होते है ।