खड्गपत्र

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

खड्गपत्र संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. एक प्रकार का कल्पित वृक्ष । विशेष—कहते हैं यह वृक्ष यमराज के यहाँ है और इसकी डालियों में पत्तों की जगह तलवारें और कटार आदि लगी हुई हैं । पापियों को यातना देने के लिये इस वृक्ष पर चढा़या जता है । गरबड़ पुराण में इसे असिपत्र भी कहा गया है ।

२. तलवार की धार (को॰) ।