सामग्री पर जाएँ

खड्ड

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

खड्ड ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ गर्त > प्रा॰ गड्ड अथवा, सं॰ खात] गढ्ढा । गढा़ ।

खड्ड ^२ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] खात में बहनेवाली सरिता । नदी । उ॰— और उससे पहले खड्ड मिली ।—किन्नर॰, पृ॰ ४५ ।