खण्डक
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]खंडक ^१ वि॰ [सं॰ खण्डक]
१. खंडक करनेवाला । किसी मत या विचार को काटनेवाला ।
२. खंड करनेवाला । विभाग करने— वाला । टुकड़ों में विभक्त करनेवाला ।
३. दूर करने या हटाने वाला । [को॰] ।
खंडक ^२ संज्ञा पुं॰
१. खंड । भाग । टुकड़ा ।
२. शर्करा । ईख की चीनी ।
३. नखहीन प्राणी । वह प्राणी जिसे नाखुन न हो [को॰] ।