खप्पर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

खप्पर संज्ञा पुं॰ [सं॰ खर्पर]

१. तसले के आकार का मिट्टी का पात्र ।

२. काली देवी का वह पात्र जिसमें वह रुधिरपान करती है । मुहा॰— खप्पर भरना = खप्पर में मदिरा आदि भरकर देवी पर चढ़ाना ।

३. भिक्षापात्र ।

४. खोपड़ी ।