खबर
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]खबर संज्ञा स्त्री॰ [अ॰खबर] [बहुव॰ अखाबार]
१. समाचार । वृत्तांत । हाल । क्रि॰ प्र॰—आना ।—जाना ।—पहुँचना ।—पाना ।—भेदना । मिलना ।—लाना ।—सुनना । मुहा॰—खबर उड़ना = चर्चा फैलना । अफवाह होना । खबर फैलना = खबर उड़ना । खबर लेना = (१) समाचार जानना । वृत्तांत समझना । (२) दीन दशा पर घ्यान देना । सहायता करना या सहानुभूति दिखालाना । जैसे, —आप तो कभी हमारी खबर ही नहीं लेते । (३) दंड़ित करना । सजा देना । जैसे, —आज उनकी खूब खबर ली गई ।
२. सूचना । ज्ञान । जानकारी । जैसे—(क) हमें क्या खबर कि आप आए हुए हैं । (ख) उन्हें इन बातों की क्या खबर है । क्रि॰ प्र॰—रखना ।—होना ।
३. भेजा हुआ समाचार । सँदैसा । क्रि॰ प्र॰—आना ।—जाना ।—भेजना ।—मिलना आदि ।
४. चेत । सुधि । संज्ञा । जैसे, —उन्हें अपने तन की भी खबर नहीं रहती । क्रि॰ प्र॰—रहना ।—होना । पता । खोज । क्रि॰ प्र॰—मिलना ।—लगाना ।
६. मुहम्मद साहब प्रवचन । हदीस (को॰) ।