सामग्री पर जाएँ

खराई

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

खराई ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ खरा + ई (प्रत्य॰)] 'खरा' का भाव । खरापन ।

खराई ^२ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] सबेरे अधिक देर तक जलपान या भोजन आदि न मिलने के कारण जुकाम होना, गला बैठना या प्रकृति में होनेवाली इसी प्रकार की और कुछ गड़बड़ी । मुहा॰—खराई मारना = जलपान करना । कलेवा करना ।