खलना
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]खलना ^१ क्रि॰ अ॰[सं॰ खर = तीक्षण] बुरा लगना । नागवार मालूम होना । अप्रिय होना ।
खलना ^२ क्रि॰ स॰ [हिं॰ खाली] पत्तर आदि को नली के रूप में बनाने के लिये मोडना या झुकाना—(सोनारों की परिभाषा) ।
खलना ^३ क्रि॰ स॰ [हिं॰ खल या खरल]
१. खरल में डालकर घोंटना ।
२. नष्ट करना । पीस डालना । उ॰—रावन सो रसराज सुभट रस सहिन लंक खल खलतो ।—तुलसी (शब्द॰) ।
खलना ^४पु † क्रि॰ अ॰ [देश] दे॰ 'खिलना' । उ॰—सा धन खलती कसोर ज्युँ जाणिक बैठी प्रीव को खोलि ।—बी॰ रासो, पृ॰ ९३ ।