खलासी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

खलासी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हीं॰ खलास] मुक्ति । छुटकारा । छुट्टी । क्रि॰ प्र॰—करना ।—देना ।—पाना ।

खलासी ^२ संज्ञा पुं॰ [उर्दु॰]

१. जहाज पर का वह नौकर जो पाल चढ़ाता, रस्से बाँधता तथा इसी प्रकार के और कार्य करता है । खेमा आदि खड़ा करने और असबाब ढोनेवाला नौकर ।