सामग्री पर जाएँ

खलियान

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

खलियान संज्ञा पुं॰ [सं॰ खल + स्थान]

१. खेतों के पास का वह स्थान जहाँ फसल काटकर रखी, माँड़ी और बरसाई जाती है । अनाज और भूसा दोनों यहीं अलग अलग किए जाते हैं । मुहा॰—खलियान करना = (१) काटी हुई फसल का ढेर लगाना । (२) तितर बितर करना । नष्ट करना ।

२. राशि । ढेर । जैसे—तुमने तो यहाँ कपड़ों का खलियान लगा रखा हैं । क्रि॰ प्र॰—लगाना ।