खली
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]खली ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] तेल निकाल लेने पर तेलहन की बची हुई सीठी ।
खली ^२ वि॰ [हिं॰ खलना] जो बुरा मालूम हो । खलने या खटकने वाला । उ॰—करि रारि आगे खली दुष्ट होई ।—विश्राम॰ (शब्द॰) ।
खली ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰ खलिन्]
१. महादेव ।
२. एक प्रकार के दानव जिन्हें महाभारत के अनुसार वशिष्ठ देव ने मारा था ।
खली ^४ वि॰ खल से युक्त । खलवाला [को॰] ।