खस्ता

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

खस्ता वि॰, [फा॰खस्तह्]

१. बहुत थोड़ी दाब से टूट जानेवाला । भुरभुरा । यौ॰-खस्ता कचौड़ी = एक प्रकार की छोटी कचौड़ी जो मोयन ड़ालकर बनाई जाती है और बहुत भुरभुरी होती है ।

२. जख्मी । घायल (को॰)

३. दुर्दशाग्रस्त । बदहाल (को॰) । थका हुआ । क्लांत (को॰) । यौ॰— खस्तादिल = जिसका मन दु:खी हो । दु:खित ह्वदय । खस्ताहाल = दुर्दशाग्रस्त । अकिंचन । दरिद्र ।