खाट
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]खाट संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ खट्वा] चारापाई । पलैगड़ी । खटिया । माचा । यौ॰— खाटखटोला = बधना बोरिया । कपड़ा लत्ता । गृहस्थी का सामान । जैसे—बस अपना खट खटोला ले जाओ । मुहा॰— (किसी की) खाट कटना = किसी का इतना बीमार पड़ना कि उसके मलमूत्र त्याग करने के लिये चारपाई की बुनावट काटनी पड़े । बहुत बीमार पड़ना । खाट पड़ना य ा खाट पर पड़ना = बीमार पड़ना । बीमार होकर चारपाई पर पड़ना । खाट लगाना या खाट से लगना = बहुत बीमार पड़ना । इतना बीमार पड़ना कि उठ बैठ न सकना । खाट से उतारा जाना = आसन्नमरण होना । मरने के समीप होना । विशेष— हिदू धर्म के अनुसार चारपाई पर मरना बुरा समझा जाता है । इससे जब प्राणी मरने के निकट होता है तब वह चारपाई से नीचे उतार दिया जाता है ।
खाट ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] अरथी [को॰] ।