खात
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]खात ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. खोदना । खोदाई ।
२. तालाब । पुष्करिणी ।
३. कुआँ
४. गड़ढा
५. वह गड़ुढा जिसमें खाद बनाने के लिये कूड़ा और मैला आदि जमा किया जाता है ।
खात ^२ † संज्ञा स्त्री॰
१. मद्य बनाने के लिये रखा हुआ महुए का ढेर ।
२. वह स्थान जहाँ मद्य बनाने के लिये महुआ रखा जाता हैं ।
खात ^३ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ खाद] दे॰ 'खाद' । उ॰— कौदौ निपजन काज खात घनसारहि ड़ारत ।—ब्रज॰ ग्र॰, पृ॰ ७८ ।
खात ^४ वि॰ [सं॰]
१. खाना हुआ ।
२. मैला । गंदा ।