खाद

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

खाद ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] भोजन । खाना [को॰] ।

खाद ^२ वि॰ भोजन के योग्य । खाने योग्य [को॰] ।

खाद ^३ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ खाद्य] वह पदार्थ जो खेत में उसकी उपजाऊ शक्ति बढ़ाने के लिये डाला जाता है । पाँस । क्रि॰ प्र॰—डालना ।—देना । विशेष—सब प्रकार की पत्तियाँ, डंठल, कूडा, कर्कट, कीचड़, पक्षियों और पशुओं का मलमूत्र तता मृत शरीर आदि सभी चीजें सड़ गलकर बहुत अच्छी खाद का काम देती हैं । इसके अतिरिक्त चूना, खड़िया आदि खनिज पदार्थों और उनके क्षारों से भी खाद बनती है ।